scorecardresearch
 

मस्तीभरा ये वक्त मिस कर रहे इब्राहिम अली खान, शेयर की थ्रोबैक Photos

पिछले दिनों इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन सारा अली खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में इब्राहिम और सारा अपने घर में योग करते नजर आ रहे थे.

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को समंदर और वर्कआउट से कितना लगाव है ये तो उनकी इंस्टा प्रोफाइल देखकर ही साफ हो जाता है. लेकिन पिछले कुछ वक्त से वो समंदर की तरफ जाना तो दूर अपने घर से बाहर निकलना भी नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में इब्राहिम ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

तस्वीरों में इब्राहिम जेटस्की चलाते और समंदर में गोते लगाते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लंबे वक्त से समंदर नहीं देखा." जाहिर तौर पर इब्राहिम वापस समंदर में गोते लगाना और जेटस्की चलाना चाहते हैं. हालांकि फिलहाल वक्त ऐसा है कि वह अपने घर से भी बाहर निकलना अवॉइड ही कर रहे हैं.

View this post on Instagram

long time no sea ⚓️

Advertisement

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on

पिछले दिनों इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन सारा अली खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में इब्राहिम और सारा अपने घर में योग करते नजर आ रहे थे.

View this post on Instagram

Sunday Yoga

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on

दिल बेचारा की ओटीटी रिलीज पर बोलीं संजना- पर्दा बड़ा ना हो दिल तो हो सकता है

कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया सोनू का संघर्ष

घर पर वर्कआउट कर रहीं सारा

एक्ट्रेस सारा अली खान भी आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे घर पर मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं. दूसरी एक्ट्रेसेज की तरह ही सारा भी अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही हैं.

Advertisement
Advertisement