भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को खेले जा रहे वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच को बरसात के चलते स्थगित करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी खेल रही थी जब 46 ओवर्स के बाद बरसात शुरू हो गई और खेल स्थगित करना पड़ा. बाद में रिजर्व डे पर आज सेमीफाइनल दोबारा वहीं से शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर सेमीफाइनल को लेकर तरह-तरह के मीम्स का सिलसिला चल पड़ा है. जिनमें सबसे ज्यादा वायरल हो रहे मीम्स में से एक मीम अमिताभ बच्चन का भी था.
दरअसल ये अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक डायलॉग था जो कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच की स्थिति पर पूरी तरह सटीक बैठता है. वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, "यूं समझ लीजिए कि हमारे और आपके बीच जो बाजी शुरू हुई थी वो थोड़ी देर के लिए रुक गई है. खेल जब फिर शुरू होगा तो मोहरे हम उसी जगह से उठाएंगे, जहां इस वक्त रखे हैं."
इसके बाद अमिताभ दरवाजे से बाहर चले जाते हैं. अमिताभ के एक फैन ने इस वीडियो को शेयर किया था और अमिताभ बच्चन को यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से रीट्वीट कर दिया.
India vs New Zealand today
Go India 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳@SrBachchan Ji @sanjay_patodiya pic.twitter.com/KE2W1dMcf3
— Jasmine Jani ❤️EF (@JaniJasmine) July 10, 2019
अमिताभ द्वारा इस वीडियो को रीट्वीट करने के बाद फैन्स एक के बाद इसे रीट्वीट और शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. बहरहाल यदि बात करें मैच की तो न्यूजीलैंड ने 50 में भारत को 240 रन का लक्ष्य दिया है. खबर लिखे जाने तक भारत की हालत खस्ता है. उसके पांच विकेट गिर चुके हैं.
बात करें अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की तो उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. पिछली बार वह फिल्म बदला में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली. आने वाले वक्त में अमिताभ फिल्म झुंड, Sye Raa Narasimha Reddy, तेरा यार हूं मैं, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो में काम करते नजर आएंगे. गुलाबो सिताबों से उनका लुक सामने आ चुका है और फैन्स को अब अन्य फिल्मों से उनका लुक सामने आने का इंतजार है.