ICC क्रिकेट कर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया के फैंस में दुख पसरा हुआ है. कुछ फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी सांत्वना दे रहे हैं तो कुछ अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. ऐसा ही हाल बॉलीवुड का भी है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी टीम इंडिया की हार पर रिएक्शन दिया है.
अमिताभ बच्चन ने मैच में मिली हार के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट कर अफसोस और सांत्वना जताई है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में एक कंफेशन कोट कर टीम इंडिया को प्रोत्साहित किया.
T 3222 - CONFESSION : All things aside, must confess still hurting about the loss last night ! But this too shall pass and in time better results shall bring back assurance and confidence ! COME ONNNN INDIA !!🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2019
T 3221 -कल बहुत कुछ कहने को था , कह ना पाए ; आज कुछ भी ना कहने को है , लेकिन कहना चाहते हैं ; और जो कहना चाहते हैं वो अब कह नहीं सकते !!
बड़ी मुसीबत हैं भाई !!🤨
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2019
न्यूयॉर्क में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे एक्टर ऋषि कपूर सेमीफाइनल्स से पहले टीम इंडिया को हमेशा चियरअप करते दिखे, लेकिन सेमीफाइनल्स में मिली हार के बाद ऋषि कपूर ने बस चंद शब्दों में अफसोस जताया.
Well played New Zealand, well played India! Underdogs did it.
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 10, 2019
एक्टर रितेश देशमुख ने टीम इंडिया और महेंद्र सिंह धोनी पर लिखा है 'आप इस खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं, क्या जबरदस्त नॉक-आउट था !!! आज हम हार गए इस बात का दुख है, लेकिन अपनी इंडियन टीम पर गर्व है. और न्यूजीलैंड टीम को जीत की बहुत बधाई.'
You are a true legend of the game @msdhoni, @imjadeja what a brilliant knock !!!! Sad that we a lost today but proud of our Indian Team - & many congratulations to team New Zealand on their win.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 10, 2019
एक्टर रणदीप हुड्डा ने सेमीफाइनल्स में टीम इंडिया के जोश की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है 'हार्ड लक टीम इंडिया, पूरी टूर्नामेंट के दौरान बहुत ही उत्साही खेल खेला. धोनी का विकेट और उनके वॉकबैक ने मेरा दिल तोड़ दिया. फिर भी गर्व है.'
Hard luck team india .. played a very spirited game through the tournament 👏🏽👏🏽 the wicket of Dhoni and his walk back just broke my heart #INDvsNZ proud nonetheless 💪🏽 pic.twitter.com/iGCPhIhLEU
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 10, 2019
एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया है 'टीम इंडिया को सपोर्ट करना अच्छा लगा. आप लोगों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. बस आज का दिन हमारा नहीं था. मैं सोच नहीं सकता कि आप लोग कितना परेशान होंगे. इतने सारे शानदार मैच के लिए थैंक्यू. हमें चियर करने के लिए बहुत कुछ दिया. मेरे टीम को प्यार.'
Loved supporting our #teamindia you guys played awesome cricket. Just not our day today. I can’t imagine how distraught you guys must be feeling. Thank you for all the wonderful matches you played. Gave us so much to cheer. Love my team. #TeamIndia
— arjun rampal (@rampalarjun) July 10, 2019
Namaskar M S Dhoni ji.Aaj kal main sun rahi hun ke Aap retire hona chahte hain.Kripaya aap aisa mat sochiye.Desh ko aap ke khel ki zaroorat hai aur ye meri bhi request hai ki Retirement ka vichar bhi aap mann mein mat laayiye.@msdhoni
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 11, 2019
इस बीच लता मंगेशकर ने टीम इंडिया के अहम प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी को ट्वीट करते हुए रिटायरमेंट ना लेने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश को उनकी जरूरत है.