scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, 'बिग बॉस से पहले ही एपिसोड में बाहर फेंक देते'

पाकिस्तान के एक्टर मिकाल जुल्‍फिकार ने कहा है कि अगर वह 'बिग बॉस 8' में जाते तो उन्हें पहले ही एपिसोड में बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता. उन्होंने कहा कि वह खुद को इस शो के लायक नहीं मानते हैं.

Advertisement
X
Mikaal Zulfiqar
Mikaal Zulfiqar

पाकिस्तान के एक्टर मिकाल जुल्‍फिकार ने कहा है कि अगर वह 'बिग बॉस 8' में जाते तो उन्हें पहले ही एपिसोड में बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता. उन्होंने कहा कि वह खुद को इस शो के लायक नहीं मानते हैं. मिकाल ने कहा कि अगर मैं बिग बॉस् जाता तो कंट्रोवर्सी जेनरेट नहीं कर पाता है और बिना कंट्रोवर्सी किए इस शो में रुक पाना नामुमकिन है.

Advertisement

टीवी सीरियल 'आईना दुल्हन का' से भारत में मशहूर हुए मिकाल ने कहा, 'बिग बॉस कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है, लेकिन यह मेरे लायक नहीं है. यह बात सच है कि मुझे बिग बॉस से ऑफर मिला था.'

मिकाल ने बताया कि वह टीवी पर ड्रामा देखना पसंद नहीं करते हैं. उन्हें 'कुमकुम' जैसे एक-दो टीवी सीरियल के ही नाम पता हैं. मिकाल ने बताया कि भारतीय टीवी सीरियल पाकिस्तान में बेहद पसंद किए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement