सिंगर अभिजीत के सलमान मामले में विवादित बयान से अभिनेता ऋषि कपूर इतने आहत हो गए कि उन्होंने ट्वीट कर डाला कि अगर वो एक दिन के तानाशाह होते तो अभिजीत को नपुंसक बना देते. ऋषि कपूर ने इस मामले में विवादित बयान देने के लिए एजाज खान पर भी हमला बोला.
Kaash Ek din dictator hota would have cut the balls of Abhijeet and http://t.co/MsMyVZ9CWM dare you Question the Law of the country you live
— rishi kapoor (@chintskap) May 6, 2015
अभिजीत ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'सिनेमा जगत के लोग सामने आइए, सलमान खान का खुलकर समर्थन करिए. फुटपाथ सोने के लिए नहीं होते. ड्राइवर या शराब की गलती नहीं है.
सड़कें कारों और कुत्तों के लिए होती हैं, लोगों के लिए सोने के लिए नहीं.' उनके इस बयान की आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर निंदा की थी, लेकिन ऋषि कपूर जैसा
गुस्सा किसी ने नहीं दिखाया था.Sorry to say but only wannabe Chamchas of Salman siding him with ridiculous support.Hum bhi well wishers hain but give logical explanations
— rishi kapoor (@chintskap) May 6, 2015
ऋषि कपूर ने इस पर रात को ट्वीट किया, 'काश एक दिन तानाशाह होता तो अभिजीत और एजाज को नपुंसक बना देता। आप जहां रहते हैं उस देश के कानून पर सवाल कैसे खड़ा कर सकते
हैं?' उन्होंने एक और ट्वीट किया कि सलमान की चमचागीरी करने वाले मूर्खतापूर्ण तरीके से उनका सपोर्ट कर रहे हैं. हम भी उनके शुभचिंतक हैं, लेकिन तर्क के साथ टिप्पणी करते हैं.Unemployed wannabe unemployed actors Feroz Ahjaaz Dalip Naseer Abdullha are not spokespersons of films @DeShobhaa @
— rishi kapoor (@chintskap) May 6, 2015