scorecardresearch
 

अगर मैं दोषी हूं तो कोई भी मुझे बचा नहीं सकता: सूरज पंचोली

फिल्म 'हीरो' से डेब्यू करने जा रहे एक्टर सूरज पंचोली इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब चर्चा में है. सुपरस्टार सलमान खान इस स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं. अपनी आनी वाली फिल्म और पर्सनल लाइफ के बारे में सूरज पंचोली ने कई बातें शेयर की. पेश है उनके साथ हुई इस खास बातचीत के कुछ खास अंश.

Advertisement
X
सूरज पंचोली
सूरज पंचोली

फिल्म 'हीरो' से डेब्यू करने जा रहे एक्टर सूरज पंचोली इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब चर्चा में है. सुपरस्टार सलमान खान इस स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं. अपनी आनी वाली फिल्म और पर्सनल लाइफ के बारे में सूरज पंचोली ने कई बातें शेयर की. पेश है उनके साथ हुई इस खास बातचीत के कुछ खास अंश:

Advertisement

कैसे मिली आपको फिल्म 'हीरो' ?
सलमान सर को हमेशा से 'हीरो' बनानी थी. सलमान सर ने काफी पहले जब मुझे यशराज फिल्म्स में देखा था तो पूछा की एक्टर बनना है और मैंने कहा हां. फिर मैं जब कबीर सर (कबीर खान) को फिल्म 'एक था टाइगर' के लिए असिस्ट कर रहा था. वहां पर मेरी सलमान सर से मुलाकात हुई, टर्की में शूटिंग चल रही थी. 9 नवंबर को मेरा बर्थडे था और रात 3 बजे मेरे रूम में सलमान सर ने एंट्री मारी. फिर मुझे उठाकर अपने कमरे में ले गए. सलमान सर ने कहा, 'सूरज, आज तुम्हारा जन्मदिन है, तुमने मुझे बताया क्यों नहीं?' फिर उन्होंने कहा 'मुबारक हो', मैंने कहा क्यों?, तो सलमान सर ने कहा की तुमने फिल्म साईन की है ना? मैंने कहा कौन सी सर? तो उन्होंने अपनी स्टाइल में कहा कि‍ 'मैं SKF प्रोडक्शन ला रहा हूं और तुम उसकी पहली फिल्म कर रहे हो'. तो इस तरह से मुझे फिल्म मिली.

Advertisement

सलमान खान और पिता आदित्य पंचोली की कुछ यादें शेयर करना चाहेंगे आप?
मेरे डैड और सलमान सर दोस्त हैं. उन लोगों की ज्यादा मुलाकात नहीं होती और ज्याद उनकी बातचीत भी नहीं हो पाती है. लेकिन दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं.

बचपन में क्या आपको फिल्मों के प्रति रूचि थी?
मुझे स्कूल के जमाने में सिल्वेस्टर स्टैलोन काफी पसंद थे. और इसी वजह से 14 साल की उम्र में ही मैंने जिम जाना शुरू कर दिया था. मैं हमेशा से ही सिल्वेस्टर जैसा बनना चाहता था. और बाकी रोमांस किरदार को निभाना मैंने रितिक सर, शाहरुख सर और सलमान सर से सीखा है.

शूटिंग से लेकर ट्रेलर लॉन्च तक कभी ऐसा हुआ कि‍ खुद को छिपा के रखना है?
जी हां, ऐसा कहा तो गया था कि‍ बाहर नहीं जा सकते, मीडिया में नहीं जा सकते, लेकिन मैं काफी फ्री इंसान हूं. मैं बाहर गया, घूमा फिरा. लोगों ने फोटो भी खींचा.

इंडस्ट्री में कॉम्पीटीशन को कैसे देखते हैं आप?
मैं इंडस्ट्री में अपका खुद का स्टाइल बनाना चाहता हूं ज्यादा प्रेशर नहीं लेना है. बॉडी सबके पास है, डांस और एक्टिंग भी सब कर सकते हैं लेकिन सबकी खुद का स्टाइल है.

इंडस्ट्री में आपके करीबी दोस्त कौन हैं?
श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, टाइगर श्रॉफ, डैनी सर के बेटे रेंजिंग, रंजीत सर के बेटे जीवा काफी करीब हैं.

Advertisement

जिया खान के मर्डर केस के दौरान किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा?
मैं उस दौर में काफी टूटा हुआ था क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी में किसी को खोया था. मैं जेल जाने की परवाह नहीं कर रहा था क्योंकि किसी को खोना, उससे बड़ा दुख था. उस वक्त मैं सिर्फ नफीसा (जिया खान का असली नाम) के बारे में सोचता रहता था क्योंकि मैंने उसे खोया था, वो मेरे काफी करीब थी. मीडिया ने मुझे विलेन की तरह दिखाया, लेकिन मैं उन्हें ब्लेम नहीं करता क्योंकि यहां अगर लड़की को कुछ होता है तो सब बोलते हैं की लड़के को पकड़ो, यह एक ट्रेंड सा बन गया है. . ईश्वर सब कुछ देख रहा है, मेरा केस अभी खत्म नहीं हुआ है, अगर मैं गलत हूं तो मुझे कोई भी बचा नहीं सकता. ना ही सलमान सर और ना ही मेरे पिता. और अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे कोई भी नुकसान नहीं पंहुचा सकता. मेरा दिल कहता है की मैं गलत नहीं हूं. मुझे पता है की नफीसा भी जानती थी कि‍ मैं गलत नहीं हूं. अगर लोगों को लगता है की मैं गलत हूं तो उन्हें इस बात की तफ्शीश करने का पूरा हक है. अदालत का जो भी भी फैसला होगा मैं उसे मानूंगा.

Advertisement

खबरें थी कि‍ आपने कुमार मंगत पाठक की फिल्म साईन की है?
नहीं मैंने कोई भी फिल्म साईन नहीं की है. मैंने सिर्फ अजय देवगन सर और रेमो डी सूजा सर से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की है लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.

कभी पिता आदित्य पंचोली की शूटिंग पर जाते थे आप?
कभी नहीं, कभी भी नहीं. हमारे परिवार में हम लोग काम की बातें करते ही नहीं हैं.

आपके आइडल कौन हैं?
रितिक रोशन, और सलमान सर से बेहतर इंसान मैंने नहीं देखा है.

अगर एक्टर नहीं होते तो?
मुझे स्पोर्ट्स काफी पसंद था. मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग काफी पसंद है. तो शायद इसी लाइन में जाता.

Advertisement
Advertisement