इंडस्ट्री की सेक्स सिंबल मानी जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं किसी के पति के साथ काम करती हैं तो उनकी पत्नियों को मेरे से इनसिक्योरिटी होती है.'
अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में सनी लियोन ने अपने बॉलीवुड सफर के बारे में कई बातें शेयर की हैं. सनी लियोन ने कहा, 'बॉलीवुड में मेरा एक्सपीरियंस ऐसा है जैसा मैंने कभी नहीं सोचा था. कभी अपने बारे में शानदार खबरें सुनने में आती हैं तो कई बारे अजीबो गरीब खबरें. कभी यहां सभी चीजें सही नहीं होती तो कभी कुछ चीजें बेहद शानदार होती हैं जैसे जब मेरे गाने और फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस तरह से यह मेरे लिए रॉलर कॉस्टर राइड जैसा है.'
सनी लियोन ने हाल ही में उन पर दर्ज कई FIR के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं इंडिया की ज्यूडिशियल सिस्टम को सीख रही हूं. मुझे लगता है मुझे और डेनियल(पति) को लोग आसानी से निशाना बना लेते हैं. इस देश में कोई भी आप पर केस दर्ज कर देता है और आपको खुद के लिए पक्ष रखना पड़ता है. मुझे खुद का पक्ष रखने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस तरह की चीजें आपके दिमाग, शरीर और आत्मा को ठेस पहुंचाती हैं.'
'क्या यह सच है कि एक्टर्स की पत्नियों को आपसे इंनसिक्योरिटी होती है?', इस सवाल पर सनी बोलीं,'मैंने जितने भी स्टार्स के साथ काम किया है वे शादीशुदा हैं. मैं जब भी उनकी पत्नियों से मिलती हूं तो उनके साथ उनके पतियों से ज्यादा समय बिताती हूं. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि उनकी पत्नियों को मुझसे इनसिक्योरिटी होती है. लेकिन मैं उन सबको कहना चाहती हूं कि मुझे उनके पतियों और ब्वॉयफ्रेंड में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मेरे पास दुनिया का सबसे शानदार पति है.