कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की 'लवस्टोरी' पर चर्चा होना आजकल आम हो चुका है. रणबीर और कटरीना की स्पेन हॉलीडेज की 'बिकनी' फोटो लीक क्या हुई, ये कपल लगातार सुर्खियों में रहने लगा है.
फिल्म 'जय हो' के ट्रेलर लॉन्च पर भी कटरीना और रणबीर के रिश्तों पर सवाल पर सलमान खान ने कहा कि उनकी भाभी हैं कटरीना.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो गया! दरअसल 'कॉफी विद करन' में रणबीर कपूर और करीना कपूर साथ आए थे, जहां करीना ने कहा था कि कटरीना उनकी भाभी हैं. 'जय हो' ट्रेलर के मौके पर सलमान भी एकदम मस्त मूड में थे, उनसे जब 'कॉफी विद करन' के रिसेंट एपिसोड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर करीना की भाभी हो गई तो मेरी भी भाभी हो गई यार...'
लगता है सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही खुश हैं, जो उन्होंने इतने कूल अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया.