scorecardresearch
 

'पद्मावती को प्रोटेक्शन तो हमारी 'न्यूड' को रिजेक्शन क्यों'?

डायरेक्टर रवि‍ जाधव ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से उनकी फिल्म NUDE  को हटाए जाने पर खड़े किए सवाल, कहा-  सरकार पद्मावती फिल्म को प्रोटेक्शन दे रही है तो हमारी फिल्मों को रिजेक्शन क्यों.

Advertisement
X
फिल्म न्यूड
फिल्म न्यूड

Advertisement

गोवा में 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मलयाली फिल्म 'एस दुर्गा' और मराठी फिल्म 'न्यूड' को हटाए जाने पर फिल्म न्यूड के डायरेक्टर रवि‍ जाधव ने क‍ई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार पद्मावती फिल्म को प्रोटेक्शन दे रही है तो हमारी फिल्मों के लिए इस तर‍ह के फैसले क्यों लिए जा रहे हैं.

दरसअल गोवा में 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मलयाली फिल्म 'एस दुर्गा' और मराठी फिल्म 'न्यूड' को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 13 सदस्यीय जूरी को बिना बताए इन फिल्मों को हटा दिया. इस फैसले से नाराज IFFI जूरी हेड सुजॉय घोष ने इस्तीफा भी दे दिया है. सुजॉय कहानी जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20-28 नवंबर को होना है. जानकारी के मुताबिक सुजॉय ने I&B मंत्रालय के फैसले पर हैरानी जताई है. हालांकि इस मसले पर उन्होंने अभी कोई बयान नहीं दिया है. 'एस दुर्गा' के डायरेक्टर सनल शशिधरन और न्यूड के निर्देशक रवि जाधव ने फैसले पर आपत्ति जताई है.

Advertisement

धार्मिक भावनाएं भड़कने के डर से यहां 'नामंजूर' हुई फिल्म, निर्देशक ने कहा- भारत ईरान जैसा

इस फैसले पर न्यूड के डायरेक्टर रवि जाधव ने कहा ये

रवि‍ जाधव ने फैसले पर कहा- 'मुझे ये खबर मीडिया से ही पता चला जब मंत्रालय द्वारा सिलेक्ट की गई फिल्मों के नाम की घोषणा हुई थी और उसमें मेरी फिल्म का नाम नहीं था. न्यूड ही इस फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म थी और हम सब हैरान थे, लेकिन अभी तक हमें  फिल्म हटाए जाने की कोई आधि‍कारिक सूचना नहीं मिली है.'

रवि ने कहा कि ये बिलुकल गलत तरीका है. वह तीन से चार महीने पहले फॉर्म भरते हैं और  फाइनल लिस्ट का वे कब से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को हटाए जाने की वजह अब तक मंत्रालय ने नहीं बताई है. उन्होंने कहा, 'मुझे आज पता चला है कि सुजॉय घोष ने इस्तीफा दे दिया है. मैं उनका शु‍क्रि‍या कहना चाहूंगा कि उन्होंने  मंत्रालय के इस फैसले को लेकर नाराजगी दिखाई है.

मंत्रालय ने जूरी को बिना बताए IFFI से हटाई एस दुर्गा और न्यूड, चीफ का इस्तीफा

लीगल एक्शन लेंगे डायरेक्टर

डायरेक्टर रवि ने कहा, अगर मंत्रालय फिल्म पद्मावती को प्रोटेक्शन दे रही है तो न्यूड जैसी फिल्मों को रिजेक्शन क्यों मिल रहा है. जाहिर सी बात है पद्मावती के रिलीज को लेकर प्रोटेक्शन देने के फैसले से पहले पद्मावती के मेकर्स से बातचीत हुई होगी. वैसे ही हमारी फिल्म को रिजेक्ट करने से पहले मंत्रालय को हमारे से भी बात चीत करनी चाहिए थी.

Advertisement

रवि‍ जाधव ने कहा कि अब वह इस मामले में कानून की सहायता लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा मंगलवार को एस दुर्गा फिल्म पर फैसला आने वाला है उसके बाद ही हम सोचेंगे की हमें क्या करना है. रवि‍ ने आगे कहा, मुझे स्मृति ईरानी से पूरी उम्मीद है, उन्होंने चाहे अभी हमारी फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह जब इस फिल्म को देखेंगी तो फिल्म फेस्टिवल में इसे जरूर चलने देंगी.'

Advertisement
Advertisement