फिल्म ‘कहानी’ में बेहतरीन भूमिका के लिए विद्या बालन ने सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का और ‘बर्फी’ में अपने अभिनय से प्रशंसकों को दीवाना बनाने वाले रणबीर कपूर को आइफा 2013 में सर्वश्रेष्ठ अदाकार का पुरस्कार मिला है.
अभिषेक बच्चन से पुरस्कार हासिल करते हुए विद्या ने अपने निर्देशक शुजीत सरकार का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार मेरे निर्देशक शुजीत को समर्पित करना चाहती हूं.’ ‘बर्फी’ में गूंगे-बहरे का किरदार अदा करने वाले रणबीर कपूर समारोह में मौजूद नहीं थे, उनके स्थान पर फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने पुरस्कार हासिल किया.
अवॉर्ड्स की लिस्ट इस प्रकार हैः
बेस्ट एक्टरः रणबीर कपूर (फिल्म 'बर्फी' के लिए)
बेस्ट फीमेल एक्टरः विद्या बालन (फिल्म 'कहानी' के लिए)
बेस्ट फिल्मः बर्फी
बेस्ट डायरेक्टरः अनुराग बसु (फिल्म 'बर्फी' के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग मेलः अनु कपूर (फिल्म 'विकी डोनर' के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग फीमेलः अनुष्का शर्मा (फिल्म 'जब तक है जान' के लिए)
बेस्ट डेब्यू फीमेलः यामी गौतम (फिल्म 'विकी डोनर' के लिए)
बेस्ट डेब्यू मेलः आयुष्मान खुरान (फिल्म 'विकी डोनर' के लिए)
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोलः अभिषेक बच्चन (फिल्म 'बोल बच्चन बोल' के लिए)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोलः ऋषि कपूर (फिल्म 'अग्निपथ' के लिए)स्टार जोड़ी ऑफ द ईयरः दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टरः गौरी शिंदे (फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के लिए)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टरः प्रीतम (फिल्म 'बर्फी' के लिए)
बेस्ट लिरिक्सः अमिताभ भट्टाचार्या (फिल्म 'अग्निपथ' का गाना 'मुझमें कहीं बाकी' के लिए)
बेस्ट सिंगर मेलः सोनू निगम (फिल्म 'अग्निपथ' के लिए)
बेस्ट सिंगर फीमेलः श्रेया घोषाल (फिल्म 'अग्निपथ' के गाने 'चिकनी चमेली' के लिए)
स्पेशल अवॉर्ड्सः
आइफा फॉरएवरः यश चोपड़ा
इंडियन इंटरनेशनल सिनेमा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंटः अनुपम खेर
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमाः जावेद अख्तर
ह्यूमैनिटी अवॉर्डः शबामा आजमी
डिजिटल स्टार ऑफ दि ईयरः शाहरुख खान