जहां एक तरफ देश के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां लोग अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मुंबई की बारिश में आम लोगों का हाल बेहाल कर है. मुंबई फिलहाल भारी बारिश की वजह से परेशान है. सोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश पर खूब मीम्स बन रहे हैं.
इसी बीच सुपरस्टार सलमान ने भी आईफा 2019 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई की बारिश पर जोक मारकर सभी को हंसा दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा- ''इस बार की बारिश में ऐसा लगा कि बप्पा हमारा विसर्जन करने वाले हैं."
सलमान ने कहा, "हमेशा हम लोग उनका करते हैं इस बार बप्पा ने बोला मैं तुम लोगों का विसर्जन करूंगा. शुक्र है कि उनका माइंड चेंज हो गया.''
बता दें कि इवेंट में सलमान चिल मूड में नजर आए. वे फॉर्मल ब्लैक शर्ट और ब्लू ट्राउजर्स पहने नजर आए. सलमान का यही अंदाज सबसे खास है कि वे भले ही फॉर्मल ड्रेस में हों मगर उनका मिजाज हमेशा कैजुअल ही रहता है.
Salman Khan , #KatrinaKaif and Madhuri Dixit today at the Press Conference of 20th Homecoming #iifaawards .#iifaawards2019 #bollywood #stars #actors #entertainment #photography #mumbai #yogenshah @yogenshah_shttps://t.co/FABPduKUD8 pic.twitter.com/0EJWNPAKGC
— Ӄმtʀiɳმ ♏ყ Բiʀɗმuร (@Katrina_Aashiq) September 5, 2019
कटरीना कैफ की बात करें तो वे डेनिम ड्रेस में नजर आईं, वहीं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ग्लैमरस अवतार में दिखीं. बता दें कि इस बार आईफा का आयोजन मुंबई में किया जाएगा. आम तौर पर ये इवेंट देश के बाहर आयोजित किया जाता है. सलमान की बात करें तो प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टर काफी व्यस्त हैं. वे इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी.Salman Khan at #IIFAAwards2019 press conference: Don't be plastic, don't use plastics... Dialogue of the evening!!! 🙌🙌 pic.twitter.com/gYMAOXHdWB
— rohan (@BeingRohan_) September 5, 2019
दबंग 3 की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज पहले ही लीक हुए हैं, जिसे लेकर सलमान ने सख्त रवैया अपनाया और शूटिंग सेट्स के अंदर सेलफोन्स पर बैन लगा दिया है.