scorecardresearch
 

VIDEO: न्यूयॉर्क में आलिया भट्ट ने की इस टीवी एक्टर के साथ रिक्शे की सवारी

IIFA के लिए न्यूयॉर्क में बॉलीवुड सिलेब्स के अलावा छोटे पर्दे के सितारे भी पहुंचे हैं. वहां आलिया भट्ट ने इस टीवी एक्टर के साथ रिक्शे की सवारी की.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और अर्जुन बिजलानी
आलिया भट्ट और अर्जुन बिजलानी

Advertisement

IIFA के लिए न्यूयॉर्क में बॉलीवुड सिलेब्स के अलावा छोटे पर्दे के सितारे भी पहुंचे हैं. टीवी एक्टर्स अर्जुन बिजलानी और करण वाही भी न्यूयॉर्क में मस्ती कर रहे हैं.

अर्जुन बिजलानी न्यूयॉर्क की सड़कों पर आलिया भट्ट के साथ फन टाइम बिता रहे हैं. दोनों ने वहां रिक्शे की सवारी भी की. अर्जुन ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

 

 

#iifa2017 with the @aliaabhatt .absolutely a gem.

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

 

 

IIFA के दूसरे दिन का शूट बारिश के कारण रद्द हो गया था. आलिया के साथ मस्ती करने के बाद अर्जुन टाइम्स स्कवॉयर गए और बहुत सी सेल्फीज भी ली.

 

Advertisement
Advertisement