IIFA अवॉर्ड्स: रणवीर-सलमान की धमाकेदार परफॉर्मेंस, सारा ने भी किया डांस
बुधवार को आईफा अवॉर्ड्स का रंगारंग कार्यक्रम हुआ. आईफा 2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड जीता. सोशल मीडिया पर सितारों के लुक्स और डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
बुधवार को आईफा अवॉर्ड्स का रंगारंग कार्यक्रम हुआ. मुंबई में हुए ग्रीन कारपेट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने पहुंचकर इवेंट को खास बनाया. बी-टाउन सेलेब्स ने फैशन का जलवा बिखेरा. आईफा 2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड जीता. सोशल मीडिया पर सितारों के लुक्स और डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
अपने एनर्जेटिक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह ने आईफा अवॉर्ड्स में धमाकेदार डांस से खूब एंटरटेन किया. रणवीर सिंह ने अपने हिट नंबर्स पर डांस किया. उनके डांसिंग वीडियो चर्चा में हैं. स्टेज पर सलमान खान और रणवीर सिंह ने मस्ती की. रणवीर सिंह ने गली बॉय के सुपरहिट गानों पर रैप भी किया. इसके अलावा रणवीर सिंह का दीपिका से बातचीत करते हुए एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में कपल की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.
A post shared by MeriKKaif🍀 (@katrinakaif_bestt) on
Advertisement
माधुरी दीक्षित, सारा अली खान और विक्की कौशल ने भी अपने एक्ट से वहां मौजूद सेलेब्स का दिल जीता. आईफा अवॉर्ड्स में सलमान खान ने महेश मांजरेकर की बेटी सई संग ग्रीन कारपेट पर एंट्री की. मालूम हो सई दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आलिया भट्ट की राजी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.