scorecardresearch
 

टोरंटो में होगा 2011 का आईफा समारोह

वर्ष 2011 के भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म अकादमी समारोह (आईफा) कनाडा केटोरंटो शहर में होगा और इस प्रकार इस समारोह की मेजबानी पहली बार कोईउत्तर अमेरिकी महाद्वीप का शहर करेगा.

Advertisement
X

वर्ष 2011 के भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म अकादमी समारोह (आईफा) कनाडा के टोरंटो शहर में होगा और इस प्रकार इस समारोह की मेजबानी पहली बार कोई उत्तर अमेरिकी महाद्वीप का शहर करेगा. हालांकि 2010 में होने वाले आईफा फिल्म समारोह के आयोजन स्थल तय करना अभी शेष है.

ओंतारियो के प्रधानमंत्री डाल्टन मैकगुंती की उपस्थिति में समारोह के आयोजकों ने संवाददाता सम्मेलन में आज शाम कहा कि आईफा समारोह 16 से 19 जून 2011 तक आयोजित होंगे.

Advertisement
Advertisement