13 अप्रैल की शाम न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वेयर को उस वक्त सरप्राइज मिला जब डांसरों की एक झुंड ने हिट बॉलीवुड गानों पर फ्लैश मॉब किया. और इसी के साथ 15वें अंतर्राष्ट्रीय इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) वीकेंड्स का आगाज हुआ.
पीली जर्सी पहने डांसरों ने फिल्म रामलीला के गाने 'राम जी की चाल देखो' के साथ फ्लैश मॉब शुरू किया. इसके बाद 'साड़ी के फॉल सा' से लेकर 'गंदी बात' और 'बलम पिचकारी' से लेकर 'डिस्को दीवाने' तक पर परफॉर्म कर अमेरिका के लोगों को बॉलीवुड का डोज दिया.
इस मौके का लुत्फ उठाते हुए दर्शकों की भीड़ में मौजूद कई लोगों पर भी हिन्दी गानों का बुखार चढ़ गया और उन्होंने भी जमकर ठुमके लगाए. वहीं कई लोगों ने इस दिलचस्प प्रोमोश्नल इवेंट को कैमरे में कैद कर लिया.
26 अप्रैल को अमेरिका के फ्लोरिडा के टांपा बे में आईफा समारोह का आयोजन होगा.
देखिए कैसे बॉलीवुड गानों पर झूम उठा न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वेयर-