scorecardresearch
 

दिलजीत दोसांझ की आवाज में 'उड़ता पंजाब' का नया गाना 'इक कुड़ी' रिलीज

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट के किरदार को दर्शाता गाना 'इक कुडी' रिलीज.

Advertisement
X

Advertisement

इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक फिल्म 'उड़ता पंजाब' का नया गाना 'इक कुड़ी' रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार का परिचय देता है और इस गाने को गाया है दिलजीत दोसांझ ने.

पंजाबी स्टार दिलजीत फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अहम किरदार भी अदा कर रहे हैं, दिलजीत फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. फिल्म का इक कुड़ी गाना दिलजीत और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. 'इक कुड़ी' गाना पंजाबी भाषा में गाया गया यह एक स्लो और मेलडी सॉन्ग है. गाने के वीडियो में आलिया भट्ट को एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखाया गया है जो एक पिछड़े गांव की रहने वाली है और हॉकी खेलना जैसे उसकी जिंदगी है. आलिया इस किरदार में बहुत नेचुरल नजर आ रही हैं और उनकी अदाकारी भी कमाल है. इस किरदार के लिए उनकी पर्सनेलिटी में गजब का ट्रांसफोर्मेशन देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस गाने के साथ-साथ आलिया के किरदार को खूब सराहा जा रहा है.

Advertisement

देखें उड़ता पंजाब का गाना 'इक कुड़ी' का वीडियो:

Advertisement
Advertisement