scorecardresearch
 

किस वजह से गार्ड पर गुस्साते नजर आए इलैयाराजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इलैयाराजा फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम रखते हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक गार्ड पर गुस्साते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
इलैयाराजा
इलैयाराजा

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा का संगीत देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में सुना जाता है. वे अपने संगीत के साथ पिछल 5 से भी ज्यादा दशकों से सक्रिय हैं और सुरीले नगमों से लोगों के दिलों में राज करते हैं. साउथ इंडस्ट्री में वे काफी सीनियर हैं और लोग उनकी खूब इज्जत करते हैं. हाल ही में एक म्यूजिकल कंसर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान इलैयाराजा गुस्सा हो गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक गार्ड पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं.

वे एक सिक्योरिटी गार्ड पर गुस्साते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बड़े नाटकीय अंदाज में ये इंसिडेंट होता नजर आ रहा है. इलैयाराजा सबसे पहले गार्ड को ऊपर स्टेज पर बुलाते हैं और पूछते हैं कि आप सिंगर्स को डिस्टर्ब क्यों कर रहे हैं. इसके जवाब में गार्ड कहता है कि वो सिंगर्स को पानी सर्व कर रहा था. मगर इसके बाद भी इलैयाराजा सवाल पर सवाल करते नजर आ रहे हैं. बार बार गार्ड अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रहा है मगर इलैयाराजा बात से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. वीडियो के अंत में गार्ड ने इलैयाराजा के पैर छुए और वहां से चला गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि कंसर्ट में साउथ इंडस्ट्री के लैजेंड्री सिंगर्स ने शिरकत की थी. इस दौरान के जे येसुदास और एस पी बालासुभ्रमणियम जैसे महान गायक भी मौजूद थे. साउथ में इन तीनों ही कलाकारों का नाम बहुत इज्जत के साथ लिया जाता है. तीनों ने खूब नाम कमाया और ढेरों अवॉर्ड जीते हैं. तीनों का एक साथ किसी समारोह में होना अपना आप में ही बड़ी बात होती है.

Advertisement
Advertisement