scorecardresearch
 

अजय देवगन ने इलियाना से पूछा- आप मैरिड हैं? ये था जवाब

सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि इलियाना डिक्रूज ने अपने  बॉयफ्रेंडग एंड्रू निबोन से शादी कर ली है. अब इस सवाल पर खुद इल‍ियाना ने जवाब द‍िया है.

Advertisement
X
इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही हैं कि इलियाना डिक्रूज ने अपने  बॉयफ्रेंडग एंड्रू निबोन से शादी कर ली है. अब इस बारे में पूरा रुख साफ किया है खुद इलियाना ने.

 इलियाना की शादी का मामला कुछ महीने पहले उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से उठा था, इनमें से निबोन के साथ नजर आ रही थीं. इसके बाद हाल ही में फिल्म रेड के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन ने उनसे पूछा लिया, क्या आप मैरिड हैं. जवाब में इलियाना ने कहा, मैं नहीं जानती क्या कमेंट करूं. मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी चल रही है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हूं; मुझे नहीं लगता इस पर कोई कमेंट बनता है. इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहिए, लेकिन बहुत कुछ है दुनिया को देखने के लिए.' 

Advertisement

My favourite time of the year ♥️ #christmastime #happyholidays #home #love #family Photo by hubby @andrewkneebonephotography ♥️

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

इलियाना पहले कह चुकी हैं कि लिव इन और शादी में अंतर नहीं है. एक कागज का टुकड़ा होता है, जो आपको अलग कर देता है. शादी कई लोगों के लिए बेहद खास है, ये चीजों को पूरी तरह बदल देती है, लेकिन मैं इसे इस तरह नहीं देखती. मेरा उसके (बॉय फ्रेंड)प्रति किया वादा बदलने वाला नहीं है.

फिर दिखेगा अजय देवगन का देश प्रेम, 'रेड' डालने की हो रही तैयारी

फिल्म रेड का पोस्टर और ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया है. ट्रेलर में अजय देवगन का तेवर देखते ही बन रहा है. अजय ने एक ईमानदार और बेखौफ इनकम टैक्स अफसर का किरदार प्ले किया है. फिल्म में वो बड़े घरों में रेड मारते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि फिल्म में अजय और सौरभ शुक्ला के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. फिल्म में सौरभ शुक्ला नेगेटिव रोल में हैं. फिल्म में इलियाना अजय की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी.

बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में सेट लगाया गया था. फिल्म 80 के दशक में हुई कई सत्य घटनाओं पर आधारित है. ट्रेलर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अजय का किरदार कितना सख्त है. लोगों को एक बार फिर अजय देवगन का गंभीर अभिनय देखने को मिलेगा जिसके लिए वो दर्शकों के बीच मशहूर हैं.

Advertisement
Advertisement