scorecardresearch
 

PETA के लिए इलियाना डिक्रूज हुईं टॉपलेस

जानवरों की सुरक्षा और PETA के प्रचार के लिए कई फीमेल से‍‍लिब्रि‍टीज टॉपलेस हो चुकी हैं. अब इस लिस्‍ट में अगला नाम है इलियाना डिक्रूज का. अंगोरा फर और वूल के विरोध्‍ा में बनाए गए इस कैम्‍पेन में वो जानवरों के प्रति हिंसा का विरोध कर रहीं हैं.

Advertisement
X
इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज

जानवरों की सुरक्षा और PETA के प्रचार के लिए कई फीमेल से‍‍लिब्रि‍टीज टॉपलेस हो चुकी हैं. अब इस लिस्‍ट में अगला नाम है इलियाना डिक्रूज का. अंगोरा फर और वूल के विरोध्‍ा में बनाए गए इस कैम्‍पेन में वो जानवरों के प्रति हिंसा का विरोध कर रहीं हैं.

Advertisement

फिल्‍म बर्फी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्‍ट्रेस ने अपना टॉपलेस पोस्‍टर PETA और लैक्‍मे फैशन व‍ीक के प्रोग्राम 'एक्‍स्‍ट्रा वेगन जा' के दौरान लाॅन्‍च किया.
पढे़ं, इनके साथ वरुण धवन नहीं करेंगे डेटिंग

इलियाना ने अभी 'हैप्‍पी एंडिंग' फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म की है. वो कहती हैं कि खरगोशों पर काफी हिंसा की जाती है. उनके जिंदा रहते हुए उनकी खाल उधेड़कर फर निकाला जाता है. लेबल पर देखने से आपको पता चलेगा कि ये अंगोरा फर का बना है. मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि ऐसी चीजें ना खरीदें.

गौरतलब है कुछ समय पहले इलियाना ने बिकनी में फोटोशूट कराया था. यह फोटोशूट उन्होंने मैनज वर्ल्ड मैगजीन के लिए करवाया था. इस फोटोशूट में ब्लैक बिकिनी में वो काफी सेक्सी पोज देती नजर आईं.

Advertisement
Advertisement