नए दौर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी एंडिंग से जुड़ी बातों का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है, और फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं. फिल्म के सबसे ज्यादा मजाकिया सीन्स में से एक में इलियाना डी’क्रूज बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. सैफ अली खान इलियाना को सिखाते हैं कि किस प्रकार लिफ्ट ली जाती है.
सैफ इलियाना को सिखाते हैं कि लिफ्ट मांगने के लिए कपड़े उतारने पड़ते हैं. और इलियाना भी पूरे जोश के साथ अपना जलवा दिखाने को तैयार हो जाती है. इस सीन को पैसिफिक कोस्ट हाइवे (सैन फ्रांसिस्को से लेकर लॉस एंजिलिस के बीच के हाइवे ) पर शूट किया गया है. इलियाना राइड के लिए कपड़े उतारती हैं. फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में सैफ और इलियाना के अलावा कल्कि कोचलीन और रणवीर शौरी भी नजर आएंगे.