शाहरुख खान की अगली फिल्म फैन में इलियाना डी क्रूज के काम करने की अटकलों से पर्दा उठ गया है. इस बारे में इलियाना ने कहा कि फैन फिल्म में मेरा काम करना सिर्फ अफवाह है. मुझे ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है.
बॉलीवुड के दूसरी अभिनेत्रियों की तरह इलियाना भी शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन उन्होंने बताया कि उनके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट ज्यादा मायने रखती है. अपने नाम के बारे में इलियाना ने बताया कि इलियाना का नाम एक ग्रीक भाषा का शब्द से लिया गया है और उनके माता पिता ने यह अनोखा नाम रखा है.
इलियाना गोवा की रहने वाली हैं और इन दिनों अपनी फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इससे पहले इलियाना ने बर्फी, मैं तेरा हीरो और फटा पोस्टर निकला हीरो में काम किया था.