अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि वह इस वर्ष फिल्मों में वापसी कर रही हैं और उन्होंने वादा किया है कि उनकी नई फिल्म सही मायने वैसी होगी जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
37 वर्षीय अभिनेत्री ने शुक्रवार को नाइट क्लब एनिग्मा की लांच पार्टी के मौके पर कहा, 'आप मुझे इस वर्ष दोबारा से फिल्मों में देखेंगे. यह बढ़िया ब्रेक रहा इसलिए वापसी अच्छी होनी चाहिए.'
उन्होंने बताया, 'अगर मैं आपको हर बात अभी बता दूंगी, तो आप बाद में क्या देखेंगे? यह सुष्मिता सेन की फिल्म होगी, यह मेरा वादा है.'
पूर्व मिस यूनिवर्स, सुष्मिता आखिरी बार वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आई थी.