रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' में बतौर चैलेंजर दाखिल हुईं एक्ट्रेस सना खान का कहना है कि वह शो के साजिशों भरे माहौल में एक ताजगी और पॉजिटिव एनर्जी लाएंगी.
'बिग बॉस हल्ला बोल' रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की ही एक सीरिज है और सना पहले 'बिग बॉस 6' में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. सना शनिवार रात 'बिग बॉस हल्ला बोल' में दाखिल हुए पांच चैलेंजरों में से एक हैं. शो की यह नई सीरीज रविवार को टेलीकास्ट हुई, जिसकी होस्ट फिल्मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान हैं. सना ने एक इंटरव्यू में बताया कि,'बिग बॉस' हाउस में मौजूद और उसके अंदर जाने वाले सभी कंटेस्टेंट साजिशों से घिरे हुए हैं, मेरे खयाल से शो को मुझ जैसे पॉजिटिव और चुलबुले शख्स की भी जरूरत है. 'बिग बॉस' हाउस के कंटेस्टेंट कहीं न कहीं एक जैसे हैं और अगर उनसे तुलना की जाए, तो मैं सबसे ज्यादा अलग शख्सियत हूं.'
इस शो में सना के अलावा राहुल महाजन, संभावना सेठ, महक चहल और एजाज खान भी 'बिग बॉस हल्ला बोल' में गए हैं.
इनपुट: IANS