बॉलीवुड की फिल्मों में अकसर यह नजारा देखने को मिलता है कि हीरो मुश्किल में फंसी हीरोइन को बचाता है, लेकिन डेविड धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के सेट पर कुछ अलग नजारा ही देखने को मिला. खबर है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इलियाना डी’क्रूज की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. अगर इलियाना समय रहते हरकत में नहीं आई होतीं तो फिल्म के हीरो वरुण धवन को गंभीर चोटें लग सकती थीं.
इस सीन में वरुण को ट्रैम्पोलिन पर जंप करके इलियाना की बालकनी तक पहुंचना था. शूटिंग के दौरान बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से ट्रैम्पोलिन और बालकनी की रेलिंग काफी स्लीपरी हो गईं. इसे ध्यान में रखते हुए इलियाना ने तुरंत शूटिंग को बीच में ही रोक दिया और कहा कि पहले ट्रैम्पोलिन और रेलिंग को साफ किया जाए, और अच्छे से सुखाया जाए. उसके बाद ही शूटिंग होगी.
इस बारे में इलियाना बताती हैं, ‘हां, खुशकिस्मती से मैंने अपने दिमाग का समय रहते इस्तेमाल किया. अगर वरुण फिसल जाते तो वे अपने को गंभीर रूप से घायल कर सकते थे. शूटिंग के दौरान मैं काफी सावधान और चौंकन्नी रहती हूं. लेकिन वरुण जोश में रहते हैं और वे अपना शॉट करने में यकीन रखते हैं. ऐसे में कुछ भी हो सकता था.’
बहुत बढ़िया इलियाना. को-स्टार हो तो आप जैसी. फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है.