विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म '1920' से बॉलीवुड में चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बुधवार को एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने की अफवाहों को खारिज कर दिया.
मंगलवार शाम अफवाहें उड़ी कि अदा एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के दौरान मोटरसाइकिल से गिर पड़ीं और उसके बाद एक बस की चपेट में आ गईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अदा ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया और कहा कि वह बिलकुल ठीक हैं.
I was shooting on a bike yesterday.I'm totally fine .In
one piece.Alive.Tweeting this immediately so that rumours won't spread.no bus hit
me
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 27,
2015
अदा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से उड़ी. मैं एक मोटरसाइकिल वाले सीन की शूटिंग जरूर कर रही थी, लेकिन जैसा कयास लगाया गया, वैसा तो कुछ नहीं हुआ. हम चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग निपटाते-निपटाते मैं पूरी तरह थक चुकी थी और आखिरकार आराम करने चली गई.'
अदा ने कहा, 'लू लगने की वजह से मुझे थोड़ा बुखार आ गया था, लेकिन वैसे मैं बिल्कुल ठीक हूं. मुझे पिछली रात से लेकर अब तक कई फोन आए, लेकिन मैं उनका जवाब नहीं दे सकी, क्योंकि मैं सो रही थी.'
अदा हाल ही में तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'एस/ओ सत्यमूर्ति' और कन्नड की हिट फिल्म 'राणा विक्रम' में नजर आईं.