फिल्म 'Hunterrr' में लीड एक्टर का रोल करने वाले गुलशन देवैया को हॉरर फिल्मों में अभिनय करने में दिलचस्पी नहीं है.
गुलशन ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरा करियर मंद लेकिन सधा हुआ रहा है, इसलिए मैं अपने करियर से संतुष्ट हूं. अच्छी फिल्म बनाने में समय लगता है.' उन्होंने कहा, 'फिलहाल मैं हॉरर फिल्मों में काम नहीं करना चाहता. मुझे ऐसी फिल्मों के ऑफर मिलते हैं लेकिन मैं इंकार करता रहा हूं. शायद किसी दिन मुझे हां कहना पड़ेगा लेकिन मैं हॉरर फिल्में करने से डरता हूं. मैंने 10 सालों से कोई भी हॉरर फिल्म नहीं देखी है.
उनका कहना है कि उन्हें जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उससे वह खुश हैं. गुलशन ने इस कहा, 'मैं मुझे मिल रही फिल्मों की किस्म से खुश हूं. मुझे जो कुछ मिल रहा है, उससे खुश हूं. एक कलाकार होने के नाते मैं अपने अभिनय में वैरायटी लाने की कोशिश करता हूं.'
गुलशन की अगली फिल्म हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा डायरेक्ट की 'Hunterrr' है. वह इसमें एक ऐसे लड़के का रोल अदा कर रहे हैं जो यौन वासना से ग्रस्त है.
- इनपुट IANS