अनुराग कश्यप अभी तक अपनी फिल्मों में किरदारों को साइकोलॉजिकल विलेन के तौर पर दिखाते आए हैं, लेकिन इस बार वे खुद परदे पर इस रोल में दिखेंगे. अनुराग का ये खतरनाक रोल एक तमिल फिल्म के लिए है.
इमैक्का नॉदिगाल (Imaikka Nodigal) नाम की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इसमें अनुराग कश्यप का चेहरा खून से सना है. वे हाथ में गन लिए दिखाई दे रहे हैं. ये अनुराग का कॉलीवुड डेब्यू है. अनुराग ने दासदेव, अकीरा, तृष्णा, शागिर्द आदि फिल्मों में अभिनय किया है. इसके अलावा कई फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आए हैं. उनकी फिल्म रमन राघव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, गुलाल आदि में ग्रे कैरेक्टर दिखाई दिए हैं.
इस फिल्म में अनुराग को दिमागी तौर पर बीमार विलेन के रूप में दिखाया जाएगा. उसे हत्याएं करना पसंद है. जबकि नयतारा अंजलि नाम की एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति का भी एक्सटेंडेड कैमियो रोल है. वे करीब 15 मिनट के लिए दिखाई देंगे.
अनुराग कश्यप बॉलीवुड में एक सफल फिल्मकार के तौर पर जाने जाते हैं. उनके सेंसर बोर्ड से मतभेद रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से फोन पर बातचीत के जरिए बताया कि पिछले कितने सालों से कैसे वो सेंसर बोर्ड से अभिव्यक्ति की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
एक बार फिर वासेपुर जैसे लुक में दिखेंगे नवाज, ट्रेलर जारी
अनुराग ने फिल्म हम आप के हैं कौन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह माधुरी दीक्षित ने इस फैमली ड्रामा फिल्म में जैसी साड़ी पहनी थी वो इंडियन स्टेंडर्ड से थोड़ी अलग थी मगर फिल्म देखने के बाद सभी को उस तरह की एक साड़ी चाहिए ही थी.