बिग बॉस-5 में 'स्पेयर मी' बोलने वाली पूजा मिश्रा तो आपको याद होंगी. अब वे 'बाजा बजा दूंगा' में आइटम सॉन्ग कर रही हैं. उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बिग बॉस से लेकर अपने करियर पर खूब बातें की. पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश:
आइटम सॉन्ग करने का कैसे मन बनाया?
यह मूवी मैंने बिग बॉस से पहले साइन की थी. इसमें मेरा आइटम सॉन्ग है. यह इसलिए किया, क्योंकि आजकल फिल्म में या तो लीड रोल मायने रखता है या फिर आइटम सांग. यह किसी भी मायने में कम नहीं है.
इसमें आप बोल्डनेस का खूब छौंक लगा रही हैं?
ऐसा नहीं है, इसमें जरा-सी भी चीप-नेस नहीं है. इसकी वर्डिंग भी ऐसे नहीं हैं. जहां तक ड्रेस की बात है तो उन्होंने जो ड्रेस मुझे पहनने के लिए कही, वह मैंने पहनने से मना कर की. उन्होंने कहा कि मैं खुद ड्रेस का इंतजाम कर लूं. मैंने ड्रेस डिजाइन की, और मैंने उसे पहना तो सब देखते रह गए.
बिग बॉस में जिस तरह का घमासान चल रहा है, उस बारे में कुछ कहना है?
बिग बॉस शो नेचर से ही कंट्रोवर्शियल है. यह शो इसलिए चलता है क्योंकि स्टार के बारे में जितना दिखना चाहिए, उससे ज्यादा दिखता है. लेकिन घर में हिंसा की परिभाषा को रिडिफाइन का जाना चाहिए, क्योंकि मुझे रात को दो बजे हिंसा की बात कहकर ही घर से बाहर किया गया था. मैंने तो कुछ किया भी नहीं था.
आपने बिग बॉस-6 के इमाम सिद्दीकी को लेकर भी कुछ कहा था?
हां, उन्होंने मेरा स्टाइल चुराया. सबसे पहले टाइम आउट शब्द का इस्तेमाल मैंने किया था. अब वे इस नाम से एक शो भी कर रहे हैं. मैंने ही जोकर गेटअप भी लिया, जिसे इमाम ने नवरस में इस्तेमाल किया था. आप इस सब की पुष्टि के लिए मेरे वीडियो ब्लॉग्स को देख सकते हैं, सारा माजरा समझ में आ जाएगा.
सुना है, इस सीजन में आपको लाने की बात चल रही है?
शो शुरू होने से पहले मुझसे बात हुई थी, लेकिन अब कोई बात नहीं हुई है. वैसे भी मैं अपने कई कमिटमेंट्स को लेकर बिजी हूं. मेरे पास टाइम नहीं है.