scorecardresearch
 

असीम रियाज के भाई उमर से इंप्रेस बिग बॉस की टीम, सीजन 14 में करेंगे एंट्री?

रिपोर्ट्स हैं कि असीम रियाज के भाई उमर से बिग बॉस की टीम भी काफी इंप्रेस है. मेकर्स अगले सीजन के लिए उन्हें अप्रोच कर सकते हैं.

Advertisement
X
उमर रियाज
उमर रियाज

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट असीम रियाज नॉन पॉपुलर फेस होने के बावजूद दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. असीम के लिए उनके भाई उमर रियाज जबरदस्त कैंपेन कर रहे हैं. वे इंटरव्यूज में भाई का पक्ष असरदार तरीके से रखते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उमर से बिग बॉस की टीम भी काफी इंप्रेस है. मेकर्स अगले सीजन के लिए उन्हें अप्रोच कर सकते हैं.

बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगे असीम के भाई!

टेली चक्कर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- जिस तरह से उमर बेबाक बोलते हैं. अपनी बातों और विचारों को लोगों के सामने रखते हैं, उससे मेकर्स काफी इंप्रेस हैं. इसलिए मेकर्स उन्हें बिग बॉस में चाहते हैं. काफी ज्यादा संभावनाएं हैं कि बिग बॉस के अपकमिंग सीजन में दर्शक उमर को रियलिटी शो में देखें.

Advertisement

View this post on Instagram

Keep your eyes on the stars and your feet on the ground! . . . #umarriaz#photoshoot#forestphotography#candidphotography#wilderness#intense#fitnessmotivation#mumbaiblogger#otd#potd#fashion#fashionblogger#mumbai

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91) on

उमर का फैनबेस काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. इससे उन्हें बिग बॉस में काफी मदद मिलेगी. बाकी असीम रियाज के सपोर्ट्स का भी उमर को साथ मिलेगा. अगर उमर बिग बॉस में आते हैं तो दर्शकों के लिए उनकी गेम और स्ट्रैटिजी देखना काफी दिलचस्प रहेगा.

View this post on Instagram

With @mahhivij @paragtyagi @ijaybhanushali on bigboss13 weekend ka vaar show.🔥🔥

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91) on

असीम रियाज शुरुआत में सबसे वीक कंटेस्टेंट बनकर सामने आए थे. लेकिन 3 महीनों में असीम रियाज ने अपनी गेम और स्ट्रैटिजी में काफी बदलाव किया है. आज हर कोई असीम रियाज को जानता है. असीम की फैंडम इतनी स्ट्रॉन्ग हो गई है वो सिद्धार्थ शुक्ला के क्लोज कॉम्पिटिटर हैं. दोनों में से कोई एक सीजन 13 जीत सकता है.

Advertisement
Advertisement