scorecardresearch
 

इमरान और कंगना स्‍टारर फिल्‍म 'उंगली' का नया गाना 'पाकीजा' रिलीज

इमरान हाशमी और कंगना रनोट सटारर फिल्म 'उंगली' के आइटम सॉन्‍ग 'डांस बसंती' के बाद अब नया गाना 'पाकीजा' रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X
Film Ungli
Film Ungli

इमरान हाशमी और कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'उंगली' के आइटम सॉन्‍ग 'डांस बसंती' के बाद अब नया गाना 'पाकीजा' रिलीज हो चुका है. इस गाने को कंगना रनोट और इमरान के अलावा रणदीप हुड्डा और बाकी को स्‍टार्स पर भी फिल्‍माया गया है. इमरान हाशमी, कंगना रनोट की फिल्म उंगली को मोशन पोस्टर रिलीज

Advertisement

इस गाने को गुलराज सिंह ने गाया है. यह फिल्‍म का बेहतरीन रोमांटिक गाना है जिसमें इमरान और कंगना की लव कैमिस्‍ट्री को फिल्‍माया गया है. इस फिल्‍म में संजय दत्त और नेहा धूपिया भी अहम किरदार निभा रहे हैं. श्रद्धा कपूर का पहला आइटम सॉन्ग 'डांस बसंती' रिलीज

यह फिल्म इस साल 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. क्‍या इमरान के किसिंग सीन से होगी 'उंगली' हिट?

देखें फिल्‍म 'उंगली' का नया गाना 'पाकीजा': 

 

Advertisement
Advertisement