इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म Mr X में स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे. वो गायब तो होंगे पर उन्हें हम एक लोगो के जरिए पहचानंगे, और लोगो का लुक रिलीज हो चुका है.
इस 3D थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अहम रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से प्रभावित है. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अनिल कपूर की तरह गायब रहेंगे. गायब होकर इमरान नियमों को तोड़कर सुपरहीरो की तरह लोगों की मदद करते नजर आएंगे. फिल्म में गायब इमरान की मौजूदगी 'X' लोगो से ही पता चलेगी. इस फिल्म को डायरेक्टर किया है विक्रम भट्ट ने और इसे लिखा है शगुफ्ता रफीक ने.
मुबई में शूट हुई इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार यानी 5 मार्च को रिलीज होने जा रहा है.