scorecardresearch
 

इमरान खान बोले- PAK कलाकारों पर बयान देकर घर नहीं है जलवाना

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर चल रहे बवाल में फंसी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर मुद्दा बढ़ता जा रहा है. कुछ एक्टर इसे सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ चुप रह कर मौन समर्थन दे रहे हैं...

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में काम करने को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. शिवसेना इस मामले में पूरी तरह से कट्टर विरोध पर बरकरार है. इस सब का असर सबसे ज्यादा करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर पड़ रहा है.

हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज ने मुंबई एकडमी ऑफ द मूविंग इमेज फेस्टिवल में पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री बैन करने पर अपना विरोध दर्ज कराया है.

इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का नाम भी जुड़ गया है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं कई मुद्दों पर अपनी राय रखता हूं लेकिन इसे सबके सामने बोलना सही नहीं समझता. अगर मैंने ऐसा किया तो मुझे लोग मार भी सकते हैं और मेरे घर को जला भी सकते हैं.

Advertisement
बॉलीवुड के कई कलाकार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के समर्थन में सामने आए हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण फिल्म को रिलीज नहीं होने की चेतावनी दी है. मनसे का यह विरोध उरी हमले के बाद आया, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए. भारत ने इसका आरोप पाकिस्तानी आतंकवादियों पर लगाया है.

Advertisement
Advertisement