पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में काम करने को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. शिवसेना इस मामले में पूरी तरह से कट्टर विरोध पर बरकरार है. इस सब का असर सबसे ज्यादा करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर पड़ रहा है.
हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज ने मुंबई एकडमी ऑफ द मूविंग इमेज फेस्टिवल में पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री बैन करने पर अपना विरोध दर्ज कराया है.
इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का नाम भी जुड़ गया है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं कई मुद्दों पर अपनी राय रखता हूं लेकिन इसे सबके सामने बोलना सही नहीं समझता. अगर मैंने ऐसा किया तो मुझे लोग मार भी सकते हैं और मेरे घर को जला भी सकते हैं.
बॉलीवुड के कई कलाकार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के समर्थन में सामने आए हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण फिल्म को रिलीज नहीं होने की चेतावनी दी है. मनसे का यह विरोध उरी हमले के बाद आया, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए. भारत ने इसका आरोप पाकिस्तानी आतंकवादियों पर लगाया है."I don't want to get beaten up or threatened, will keep my opinion to myself" says Actor Imran Khan on #ADHM controversy pic.twitter.com/6EjUtNCSKX
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016