करण जौहर की अगली फिल्म में सीरियल किसर इमरान खान के साथ सोनम कपूर की जोड़ी दिखायी देगी. जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आइ हेट लव स्टोरीज’ में इमरान के साथ सोनम कपूर को साईन किया है. जौहर का कहना है कि यही इस फिल्म का यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्वांइट) है.
जौहर का मानना है कि नयी पीढी फिल्मी पर्दे पर पुराने हो चुकी जोड़ियों को देखकर उब चुकी है. ऐसे में उनकी फिल्म में इन दोनों नये और अनोखे जोड़े की प्रेम कहानी को युवा जरुर पसंद करेंगे.
करण जौहर ने कहा ‘‘इन दोनों कलाकारों की जोड़ी बिल्कुल नयी है जो दर्शकों को ध्यान में रखकर ली गयी है. फिल्म के प्रमोशन के शुरुआत से ही हमें चारों तरफ से अच्छा फीडबैक मिल रहा है जो यह बताता है कि लोग आज भी नयी केमिस्ट्री को देखना पसंद करते है.
फिल्म में आज के युवाओं की उर्जावान छवि को दिखाया गया है.’’ फिल्म में इमरान की भूमिका ऐसे युवक की है जो प्यार की कहानियों में विश्वास नहीं करता है वहीं उसके उलट सोनम की भूमिका एक रोमांटिक लड़की की है. इमरान और सोनम कपूर दोनों के ही खाते में बालीवुड की एक भी हिट फिल्म शामिल नहीं है. ऐसे में जौहर को पूरा विश्वास है कि पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी धमाल मचा सकती है.
लक और किडनैप जैसी फ्लाप फिल्में दे चुके इमरान का सितारा इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. वहीं सोनम कपूर का कैरियर डवांडोल चल रहा है. जौहर बताते है कि उनकी आने वाली फिल्म में सोनम कपूर एक नये अवतार में दिखेंगी.