scorecardresearch
 

बिकाऊ है इमरान और सोनम कपूर की जोड़ी

करण जौहर की अगली फिल्म में सीरियल किसर इमरान खान के साथ सोनम कपूर की जोड़ी दिखायी देगी. जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आइ हेट लव स्टोरीज’ में इमरान के साथ सोनम कपूर को साईन किया है. जौहर का कहना है कि यही इस फिल्म का यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्वांइट) है.

Advertisement
X

करण जौहर की अगली फिल्म में सीरियल किसर इमरान खान के साथ सोनम कपूर की जोड़ी दिखायी देगी. जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आइ हेट लव स्टोरीज’ में इमरान के साथ सोनम कपूर को साईन किया है. जौहर का कहना है कि यही इस फिल्म का यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्वांइट) है.

Advertisement

जौहर का मानना है कि नयी पीढी फिल्मी पर्दे पर पुराने हो चुकी जोड़ियों को देखकर उब चुकी है. ऐसे में उनकी फिल्म में इन दोनों नये और अनोखे जोड़े की प्रेम कहानी को युवा जरुर पसंद करेंगे.

करण जौहर ने कहा ‘‘इन दोनों कलाकारों की जोड़ी बिल्कुल नयी है जो दर्शकों को ध्यान में रखकर ली गयी है. फिल्म के प्रमोशन के शुरुआत से ही हमें चारों तरफ से अच्छा फीडबैक मिल रहा है जो यह बताता है कि लोग आज भी नयी केमिस्ट्री को देखना पसंद करते है.

फिल्म में आज के युवाओं की उर्जावान छवि को दिखाया गया है.’’ फिल्म में इमरान की भूमिका ऐसे युवक की है जो प्यार की कहानियों में विश्वास नहीं करता है वहीं उसके उलट सोनम की भूमिका एक रोमांटिक लड़की की है. इमरान और सोनम कपूर दोनों के ही खाते में बालीवुड की एक भी हिट फिल्म शामिल नहीं है. ऐसे में जौहर को पूरा विश्वास है कि पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी धमाल मचा सकती है.

Advertisement

लक और किडनैप जैसी फ्लाप फिल्में दे चुके इमरान का सितारा इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. वहीं सोनम कपूर का कैरियर डवांडोल चल रहा है. जौहर बताते है कि उनकी आने वाली फिल्म में सोनम कपूर एक नये अवतार में दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement