एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बॉयोपिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इमरान हाश्मी अपनी दूसरी फिलम 'Mr. X' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इमरान हाशमी ने अपने फैन्स को इस फिल्म के बारे में फरवरी में ट्वीट करते हुए कहा था कि इस फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए कुछ शानदार कर रहे हैं. बहुत जल्द इसे रिजीज किया जाएगा.
Hey!! Working on something really cool for the first look of Mr. X.. Coming really soon :)
watch this space!!
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) February 2,
2015
लेकिन आज 24 दिन बाद भी फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है. इसलिए इमारन ने आज विक्रम भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा है:
'X'cuses.. ' X'
cuses and more X'cuses pic.twitter.com/H1MrO7b7N0
— Emraan Hashmi
(@emraanhashmi) February
26, 2015
इस तस्वीर देखकर यह साफ जाहिर है कि इमरान डायरेटर विक्रम भट्ट को कह रहे हैं फिर से बहाने.... कब रिलीज होगा 'Mr X' का ट्रेलर?