बर्थडे बॉय इमरान हाशमी को उनके जन्मदिन पर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने सुबह-सुबह गिफ्ट देने का ऐलान किया और यह गिफ्ट था उनकी आने वाली फिल्म 'Mr X' का टाइटल ट्रैक.
विक्रम भट्ट ने ट्वीट करके इमरान हाशमी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और ट्विटर पर इस गाने के लिंक को भी पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने इमरान को इमी बुलाया है क्योंकि वह उन्हें प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं. 'Mr X' गाने को मिली नायर और महेश भट्ट ने गाया है. इसे कंपोज किया है जीत गांगुली ने. इसके अलावा गाने के बोल लिखे हैं रश्मि सिंह ने. फिल्म में इमरान के साथ अमायरा दस्तूर हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो और विशेष फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म 17 अप्रैल 2015 को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'Mr X' का टाइटल ट्रैक: