scorecardresearch
 

इस वजह से टूटा इमरान खान-अवंतिका मलिक का रिश्ता, सामने आई बड़ी वजह!

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान और अवंतिका अभी अलग-अलग रह रहे हैं. अवंतिका ने हाल ही में बेटी के साथ इमरान का घर छोड़ा था. इसके बाद से दोनों ने मीडिया से दूरी बना ली है और किसी भी सवाल का जवाब देने से बच रहे हैं.

Advertisement
X
इमरान खान और अवंतिका मलिका (फोटो- Instagram)
इमरान खान और अवंतिका मलिका (फोटो- Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को लंबे समय से बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. करियर के साथ पर्सनल लाइफ भी इमरान खान के लिए एक बड़ी चुनौती है. हाल ही में खबर आई है कि इमरान खान और अवंतिका मलिक की शादी अब मुसीबत में आई गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान और अवंतिका अभी अलग-अलग रह रहे हैं. अवंतिका ने हाल ही में बेटी के साथ इमरान का घर छोड़ा था. इसके बाद से दोनों ने मीडिया से दूरी बना ली है और किसी भी सवाल का जवाब देने से बच रहे हैं. इस पर इमरान की सास वंदना मलिक कैमरे के सामने आई थीं और इन खबरों को अफवाह बताया था.

दोनों के करीबी सूत्र ने कपल के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. पिंकविला के मुताबिक, इमरान खान ने एक्टर के रूप में ज्यादा किस्मत का सामना नहीं किया. कट्टी;बट्टी के फेल होने के बाद उन्हें मिलने वाले ऑफर में कमी आई, और एक समय आया जब उनके पास काम नहीं रहा. करीब चार साल से इमरान अपने घर पर हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं. वह डायरेक्टर के रूप में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे, लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया. इससे उन्हें बहुत हताशा हुई.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday, baby! Thank you for all the wonderful things you've brought into my life. Love you.

A post shared by Imran Khan (@imrankhan) on

सूत्रों ने आगे बताया, अपनी परफॉर्मेंस से वह बेहद चिड़चिड़े हो गए थे. उनकी सारी सेविंग खर्च हो गई और अवंतिका को इमरान को समर्थन देने के लिए परिवार से दूरी बनानी पड़ी. दोनों के बीच रोजाना झगड़े होने लगे. अवंतिका इसे रोज नहीं झेल सकती थीं इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया. अवंतिका को लगता था कि रोजाना झगड़े से उनकी बेटी इमारा पर भी प्रभाव पड़ रहा था. उन्होंने अपने परिवार को बुलाया और सब बता दिया. परिवार ने सुलह करवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई काम नहीं आया.

Advertisement
Advertisement