इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के अलग होने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं. अवंतिका के एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से लोगों को शक हुआ था कि दोनों के रिश्ते में परेशानियां आ रही हैं और दोनों अलग हो गए हैं. बाद में पता चल कि अवंतिका सही में अपनी मां के घर पर रह रही हैं और इमरान से दूरी बनाए हुए हैं. इसके बाद दोनों के तलाक की खबरें भी आईं. हालांकि अब लगता है कि दोनों ने अपने रिश्ते को और मौका देने का फैसला कर लिया है.
अवंतिका लम्बे समय से सोशल मीडिया पर अजीब पोस्ट शेयर कर रही हैं. उनके इस पोस्ट से इमरान खान संग उनके रिश्तों का अंदाजा लोग लगाते आ रहे हैं. अब उन्होंने दोबारा एक अजीब पोस्ट शेयर कर दिया है.
अवंतिका ने किया अजीब पोस्ट
अवंतिका मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी इमारा के साथ एक बहुत खूबसूरत और खुशी से भरी मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे बेटी को किस करती नजर आ रही हैं. फोटो किसी फंक्शन में लिया गया है. दोनों मां-बेटी काफी खूबसूरत एथनिक ड्रेस पहने हुए हैं. हालांकि अवंतिका ने इस फोटो के कैप्शन में अजब ही बात लिख दी है, जिससे माना जाने लगा है कि हो सकता है वे और इमरान खान अपने रिश्ते को एक और मौका देने के बारे में सोच रहे हैं.
इस वजह से टूटा इमरान खान-अवंतिका मलिक का रिश्ता, सामने आई बड़ी वजह!
उन्होंने लिखा, 'मैंने प्यार के साथ रहने का फैसला किया है. नफरत बहुत भारी बोझ है ढोने के लिए. - मार्टिन लूथर किंग जूनियर. जब मुझे दुनिया में भरोसा करने के लिए कुछ चाहिए था तब ब्रह्मांड ने मुझे इशारा भेजा...जादू!!'
View this post on Instagram
Advertisement
क्या इस पोस्ट का मतलब है कि अवंतिका मलिक, इमरान खान के साथ रिश्ता वापस शुरू कर रही हैं? ये बात तो समय ही बताएगा.
रामायण विवाद: यूजर ने पूछा संजीवनी कौन लाया, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- दूरदर्शन देख लें
बता दें कि साल 2011 में अवंतिका मलिक और इमरान खान की शादी हुई थी. इससे पहले दोनों ने लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2014 में उनकी बेटी इमारा का जन्म हुआ था.