इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के रिश्ते को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि इस जोड़ी के रिश्तों में दरार आ गयी है और ये दोनों अपने शादी खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं. इन दोनों की शादी टूटने की अफवाह तब उड़ी जब खबर आई कि अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया है.
इस खबर के आने के बाद से अवंतिका मलिक अपनी बेटी इमारा खान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं. बेटी को अपना सारा समय दे रही हैं. अवंतिका और इमारा साथ मिलकर अपना समय यादगार बना रहे हैं. इसकी वजह है 9 जून को इमारा का 5वां जन्मदिन. इस ख़ुशी में अवंतिका ने बेटी के लिए एक बेहद खूबसूरत और पावरफुल पोस्ट भी लिखा है. अवंतिका ने इमारा की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये चेहरा सब जताता है (मतलब सबकुछ) ठीक है. जब तक ये नन्हीं सी गुड़िया 5 साल पहले मेरी ज़िन्दगी में नहीं आई थी मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मैं किसी के लिए इतना ज़्यादा प्यार महसूस भी कर सकती हूं. बेबी, तुम मेरी सोलमेट हो. मुझे हमेशा बचाये रखने के लिए शुक्रिया. मैं तुमसे प्यार करती हूं. जन्मदिन मुबारक!!!'
अवंतिका की इन तस्वीरों में इमरान कहीं नहीं हैं, इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि अवंतिका ने अकेले ही बेटी का बर्थडे मनाया होगा.
View this post on Instagram
बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, अवंतिका ने अपनी बेटी इमारा के साथ इमरान खान का घर छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि अवंतिका फ़िलहाल अपने परिवार के साथ रह रही हैं. हालांकि अवंतिका की मां ने इन दोनों के डिवोर्स की खबर को सिरे से खारिज कर दिया तो वहीं इमरान ने डिवोर्स के सवाल पर कुछ कहा ही नहीं. अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से इमरान का सरनेम खान भी हटा दिया है, जिससे लोगों का शक और बढ़ गया है कि इन जोड़ी के बीच सही में सबकुछ ठीक नहीं है.
इमरान की बात करें तो उन्हें अपनी बॉलीवुड फिल्मों जाने तू या जाने ना और डेली बेली के लिए जाना जाता है. इमरान को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था. इमरान खान सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं.