scorecardresearch
 

..तो '2 स्टेट्स' में आलिया से इश्क लड़ाते इमरान खान!

क्या आप जानते हैं कि एक्टर इमरान खान ने फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के लिए '2 स्टेट्स' को छोड़ दिया था.

Advertisement
X
एक्टर इमरान खान
एक्टर इमरान खान

क्या आप जानते हैं कि एक्टर इमरान खान ने फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के लिए '2 स्टेट्स' को छोड़ दिया था. जी हां, और इसका अफसोस आज इमरान को जरूर हो रहा होगा क्योंकि 2 स्टेट्स न सिर्फ सुपरहिट हुई है बल्कि बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब के करीब भी पहुंच गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि डेट्स की वजह से इमरान ने '2 स्टेट्स' में कृष का किरदार करने से मना कर दिया था. इमरान को '2 स्टेट्स' और 'मटरू के बिजली का मंडोला' में किसी एक को चुनना था तो इमरान ने '2 स्टेट्स' के ऑफर को ठुकरा दिया.

हालांकि, इमरान के लिए भी ये फैसला लेना काफी कठिन रहा होगा कि विशाल भारद्वाज और धर्मा प्रोडक्शन में से किसे चुना जाए. लेकिन इंसान हमेशा अपनी गलतियों से ही सीखता है.

Advertisement
Advertisement