scorecardresearch
 

विवादों में घिर सकती है 'मटरू की बिजली..'

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का कहना है कि उनकी आनेवाली फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' अपने रिलीज से पहले विवादों में घिर सकती है.

Advertisement
X
मटरू का बिजली का मनडोला
मटरू का बिजली का मनडोला

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का कहना है कि उनकी आनेवाली फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' अपने रिलीज से पहले विवादों में घिर सकती है.

Advertisement

इमरान (29) ने मंगलवार को एक रेडियो स्टेशन पर कहा, 'यह एक प्रतिबंधित विषय पर बनी फिल्म है. इसमें विवादित कुछ भी नहीं लेकिन फिर भी लोग इसे विवादित बना सकते हैं.'

फिल्म एक गांव की कहानी है. अनुष्का पंकज कपूर की बेटी हैं, जबकि इमरान पंकज के साथ काम करते हैं. फिल्म की कहानी में मोड़ आता है जब अनुष्का क्षेत्र की प्रभावशाली राजनीतिज्ञ का किरदार कर रही शबाना आजमी के बेटे (आर्य बब्बर) के साथ जुड़ती है.

अनुष्का (24) ने फिल्म में बिजली का किरदार निभाया है.

वह कहती हैं, 'मेरे लिए यह भूमिका मुश्किल रही क्योंकि मैं ऐसी हूं कि जो सोचती हूं वही कहती हूं. लेकिन बिजली खुद से ही अपने विचार और अपनी भावनाएं छिपाती है.'

निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement