scorecardresearch
 

इमरान को मिला था शोभराज की भूमिका का ऑफर

फिल्म ‘वन्स अपान ए टाइम’ में डी कंपनी सरगना दाउद इब्राहिम की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को ‘बिकनी किलर’ के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाने का भी आफर मिला था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

Advertisement

फिल्म ‘वन्स अपान ए टाइम’ में डी कंपनी सरगना दाउद इब्राहिम की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को ‘बिकनी किलर’ के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाने का भी आफर मिला था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.

‘लूट’, ‘जबरदस्त’, ‘गायब’ और ‘डरना मना है’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाले प्रवाल रमन शोभराज के जीवन को पर्दे पर उतारना चाहते थे. इस पात्र को निभाने के लिये उन्होंने इमरान को अभिनय करने का प्रस्ताव दिया था.

एक सूत्र ने बताया कि इमरान जल्द ही एक और नकारात्मक फिल्म नहीं करना चाहते थे इसलिये उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. भारतीय और वियतनामी मूल का फ्रांसीसी नागरिक शोभराज नेपाल की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

Advertisement
Advertisement