बालाजी ने अपनी आने वाली फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई 2' के लिए एक और हुक्म का इक्का निकाला है. फिल्म में 'अमर अकबर एंथनी' के बेहद पॉपुलर गीत 'तैयब अली प्यार का दुश्मन' गाना डाला गया है.
बालाजी ने इस गाने के राइट खरीदे हैं. यह गाना ऋषि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया था. फिल्म के इस गाने में इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी नजर आएगी.
मुंबई की फिल्म सिटी में इसके लिए सेट तैयार किया गया था और इस गाने की शूटिंग छह दिन तक चली थी. इस गाने को राजू खान ने कोरियोग्राफ किया है और जावेद अली ने गाया है. उम्मीद है कि यह गाना रमजान से पहले आउट हो जाएगा.
यह पहला मौका है जब इमरान किसी फिल्म में मुस्लिम बॉय का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का गानी यह तूने क्या किया पहले ही टॉप चार्ट में चल रहा है और यूट्यूब इंडिया में नंबर वन पर है.