scorecardresearch
 

लैला-मजनू के बाद राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाएंगे इम्तियाज

फिल्मकार इम्तियाज अली बड़े पर्दे पर राधा कृष्ण की प्रेम कहानी को लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट तहत बनाया जाएगा.

Advertisement
X
 इम्तियाज अली
इम्तियाज अली

Advertisement

फिल्मकार इम्तियाज अली राधा कृष्ण की प्रेम कहानी पर आधारित एक फिल्म की पटकथा लिखेंगे और उसका निर्देशन करेंगे. इसका निर्माण फिल्मकार के प्रोडक्शन हाउस विंडो सीट फिल्म्स एलएलपी और अनिल अंबानी के की रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जाएगा. फिल्म को लेकर रिसर्च का काम जारी है.

इम्तियाज ने कहा, "मैं हमेशा से राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी की ओर आकर्षित रहा हूं. सभी भारतीय लोक कथाओं में मैंने कोई अन्य ऐसी कहानी नहीं जानता जो बेहद निजी है और फिर भी महाकाव्य के पैमाने पर है. राधा कृष्ण की दुनिया में कदम रखना मेरा सपना रहा है."

रिलायंस एंटरटेनमेंट के शिबासीश सरकार ने कहा कि राधा कृष्ण की कहानी हर समय की सबसे आकर्षक प्रेम कहानियों में से एक रही है और इस विधा में इम्तियाज भारत के सबसे सफल फिल्म निर्माता हैं. 

Advertisement

बता दें इन द‍िनों इम्तियाज अली लैला-मजनू की र‍िलीज की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म की पूरी शूट‍िंग कश्मीर की वादियों में की गई है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, मीर सरवार और अविनाश तिवारी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. इम्तियाज अली की इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement