इम्तियाज अली की हाइवे की शूटिंग पूरी हो गई है. मजेदार यह है कि इम्तियाज को शूटिंग 60 दिन में पूरी करनी थी, लेकिन उन्होंने 52 दिन में ही शूटिंग खत्म कर डाली. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
फिल्म की शूटिंग छह राज्यों में हुई है. फिल्म की शूटिंग को हिमाचल के जमा देने वाले तापमान से लेकर गुड़गांव के 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच अंजाम दिया गया. इस सफर में राजस्थान में बस और रेलगाड़ी के सफर से लेकर हिमाचल के काजा में बिना पानी और बिजली वाले होटल तक शामिल रहे. कश्मीर की खतरनाक घाटियां भी इसमें शामिल हैं.
इस पर इम्तियाज अली कहते हैं, 'मैंने जितनी ज्यादा लोकेशंस का इस्तेमाल किया है, इससे पहले किसी और फिल्म में नहीं किया था. हाइवे जैसी फिल्म में ऐसा होना स्वाभाविक भी था. यह शूटिंग बहुत ही गहन और दिल को खोल देने वाली थी.'
आलिया कहती हैं, 'अगर मैं इस फिल्म के बारे में बात करना शुरू करूं तो शुरुआत और खत्म होने का तो सवाल ही नहीं उठता है. इसलिए मैं अपनी भावनाओं को खुद तक ही सीमित रखना चाहूंगी.' अब नतीजे के लिए दिसंबर का इंतजार है.