हमेशा कुछ हटकर फिल्में बनाने के लिए पहचान रखने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली इन दिनों फिल्म 'तमाशा' में व्यस्त हैं. हालांकि अपनी फिल्मों के बारे में कम बोलने वाले इम्तियाज ने 'तमाशा' की कहानी के बारे में कुछ इशारा जरूर किया है.
उन्होंने कहा, 'आपके अंदर कुछ न कुछ स्पेशल होता है. इसे नजरअंदाज मत करें. इस दुनिया में फिट होने के लिए खुद को न बदलें. प्लीज...खुद को मौका दें. वह उसे याद दिलाती है कि वह है कौन. वह छोटे शहर का लड़का है जो कामयाबी की दास्तानों के बीच पला-बढ़ा है. वह कॉर्पोरेट कल्चर की दौड़ के लिए उपयुक्त नहीं है. जिस सफर से वह गुजरता है, उसी सफर पर 'तमाशा' की कहानी बनी है. यह एक निजी सफर है, जो जुनून भरा और काफी अनोखा है. यह सब उसके जीवन को बदलकर रख देता है और वह वैसा बन जाता है जैसा वह उसे देखना चाहती है.'
इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे.