scorecardresearch
 

इम्तियाज अली की 'तमाशा' की शूटिंग हुई खत्म

इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग खत्म हो गई है. इस रोमांटिक ड्रामा को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर और दीपिका (फाइल फोटो)
रणबीर कपूर और दीपिका (फाइल फोटो)

इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग गुरुवार को खत्म हो गई. इस रोमांटिक ड्रामा को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे. इम्तियाज अली हमेशा अपनी नई कहानियों के लिए पहचाने जाते हैं और इस बार भी उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के कई हिस्सों में हुई है.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ दिखाई देगी और सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि उनकी कैमिस्ट्री किस तरह का रंग दिखाती है क्योंकि पिछली बार जब दोनों 'ये जवानी है दीवानी ' में एक साथ आए थे तो फिल्म सुपरहिट रही थी. उसके बाद से दीपिका की किस्मत तो ठीक चल रही है लेकिन रणबीर एक अदद हिट के लिए तरस गए हैं.

Advertisement
Advertisement