scorecardresearch
 

मुझे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: कंगना

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. एक बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि डनहें अपनी अदाकारी के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है...

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

एक छोटे से शहर से चमचमाती मायानगरी तक, गुमनामी की जिंदगी से शोहरत की बुलंदियों तक, हिमाचल की गलियों से लोगों के दिलों तक, बॉलीवुड की क्वीन का ताज आज कंगना रनोट के सि‍र पर सजता है लेकिन कामयाबी की सीढि़यां चढ़ना उनके लिए आसान नहीं था.

फिल्म इंडस्ट्री में जहां खानों का दबदबा है. ऐसे में इंडस्ट्री से बाहर से आए कलाकारों के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं. 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपनी फिल्मी पारी शुरु करने वाली कंगना आज दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. इतना ही नहीं 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना ने लीक से हट कर निभाए गए किरदारों से अपनी पहचान बनाई है.

कंगना रनोट की इतनी अच्छी नकल इससे पहले किसी ने नहीं की होगी

Advertisement

बहुत जल्द कंगना विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नज़र आने वाली हैं. फिल्म में उनका साथ शाहिद कपूर निभा रहे हैं. एक खास बातचीत में कंगना ने बताया कि 'रंगून' एक बेहतरीन फिल्म है. मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे इस रोल के लिए चुना गया. विशाल भारद्वाज के बारे में सब जानते हैं कि वो एक उम्दा डायरेक्टर हैं. कंगना ने आगे बताया कि ये मेरा अब तक का सबसे अच्छा परफॉरमेंस है और इसके लिए मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मुझे अपने काम पर नाज है.

ब्वॉयफ्रेंड्स कंट्रोवर्सी पर बोली कंगना- सक्सेसफुल महिला को साइकोपैथ कहा जाता है

यानी अभी तक जो लोग कंगना को उनकी दमदार अदाकारी और बेबाक अंदाज़ के लिए पसंद करते आए हैं. उनके लिए फिल्म 'रंगून देखना काफी मजेदार होगा. 'रंगून' का पहला टीजर नए साल पर रिलीज होगा.

Advertisement
Advertisement