'बिग बॉस सीजन 8' में नजर आए गौतम गुलाटी अब जल्द ही फिल्म 'अजहर' से बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं. इमरान हाशमी स्टारर इस बायोपिक में गौतम रवि शास्त्री का किरदार निभा रहे हैं.
गौतम ने हाल ही में अपने लुक का खुलासा किया. सोशल नेटवर्किंग साइट पर गौतम ने फिल्म में अपने लुक की फोटो जारी की.
#raviolagauti 👨 #azhar pic.twitter.com/kos4fwsnpe
— Gautam Gulati (@TheGautamGulati) March 28, 2016
हाल ही में फिल्म के उनके नए लुक की फोटो सामने आई हैं, जिनमें गौतम बिल्कुल रवि शास्त्री की ही तरह नजर आ रहे हैं.
Looking flamboyant & sophisticated, here's the first look of @TheGautamGulati in #Azhar! https://t.co/DXJXHNExNJ pic.twitter.com/aMgZpPlY0U
— Azhar (@AzharTheFilm) March 28, 2016
इस फिल्म में गौतम गुलाटी के साथ मुख्य किरदार में इमरान हाश्मी , नरगिस फाकरी और प्राची देसाई भी नजर आएंगी. ये फिल्म 13 मई को रिलीज होगी.