अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले अनाउंस किया था कि उनकी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' होगी. फिल्म के टीजर पोस्टर से यह तो बात साफ हो गई कि 'गोल्ड' एक स्पोर्ट्स फिल्म है.
यह 1948 की कहानी है जब भारत ने ओलंपिक्स में पहला गोल्ड जीता था. इससे ज्यादा फिल्म के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था. लेकिन अब सूत्रों की माने तो फिल्म हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह की कहानी है.
अक्षय इसमें बलबीर सिंह के किरदार में दिखेंगे. बलबीर 1948 ओलंपिक्स के भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. 1952 ओलंपिक में वो टीम के उप कप्तान थे और 1956 में उन्होंने मेलबर्न में टीम का नेतृत्व किया था. फिल्म में बलबीर की कहानी दिखाई जाएगी कि कैसे उन्होंने भारत को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
Set in 1948, the historic story of India's first Olympic medal as a free nation, #GOLD coming to you on 15th August, 2018! pic.twitter.com/KPAExjtmYz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 21, 2016
बता दें, फिल्म की डायरेक्टर 'तलाश' फेम रीमा कागती हैं और फिल्म का निर्माण एक्सल एंटरटेंमेंट कर रहा है. अक्षय के लिए 2016 काफी अच्छा भी रहा है. इस साल आई उनकी तीनों फिल्में 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3' और 'रुस्तम' ने 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है.