scorecardresearch
 

'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन होंगी दिशा पाटनि

आपको जानकर खुशी होगी कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी अब जल्द ही फिल्मी पर्दे पर भी साथ नजर आएगी. बता दें फिल्म 'बागी ' के रीमेक के लिए टाइगर के अपोजिट दिशा को साइन किया गया है. 

Advertisement
X
टाइगर श्रॅाफ और दिशा पाटनी
टाइगर श्रॅाफ और दिशा पाटनी

'बागी 2' के हीरो टाइगर श्रॉफ हैं, ये ऐलान तो बागी के हिट होने के बाद ही हो गया था, लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान की हीरोइन के लिए तलाश काफी वक्त से जारी थी और अब आखिरकार साजिद को उनकी हीरोइन मिल ही गई जो कि कोई और नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ की खास दोस्त दिशा पाटनि हैं.

Advertisement

 टाइगर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' का पहला पोस्टर रिलीज

दिशा और टाइगर है रीयल लाइफ कपल
दिशा और टाइगर के अफेयर के चर्चे बहुत वक्त से चल रहे हैं ,दोनों को कई बार साथ में भी देखा गया है ,लोकिन टाइगर और दिशा ने हमेशा यही कहा कि 'हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं' और अब ये दोस्त प्रोफेश्नली भी फिल्मी पर्दे पर बतौर हीरो हीरोइन नजर आऐंगे .


 


दिशा और टाइगर की कैमिस्ट्री है बैमिसाल
एक इंटरव्यू के दौरान निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट ना करते हुए कहा कि 'टाइगर और दिशा की कैमिस्ट्री बेहद अच्छी है और यही वजह है कि उन्होंने इन दोनों को 'बागी 2' के लिए कास्ट किया'.



 


दिशा कर चुकी है इन फिल्मों में काम
बता दें कि दिशा इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'धोनी अन टोल्ड स्टोरी' और जैकी चैन की फिल्म 'कुंगफू योगा' में भी अहम किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं.

 

Advertisement
FIRST LOOK: फिल्म 'रैंबो' में दिखेगा टाइगर का एंग्रीमेन लुक, हॉलीवुड के RAMBO ने दी बधाई

अपनी आने वाली फिल्म के लिए जल्द ही टाइगर हॉंगकॉंग जाएंगे और वहां से एक्शन ट्रेनिंग लेंगे. साथ ही बता दे कि फिल्म में जान डालने के लिए इस बार मार्शल आर्ट के कुछ और नए पैंतरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

 

फिलहाल तो टाइगर अपनी आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' के प्रमोशनस में बिजी हैं.

 


Advertisement
Advertisement